फर्रुखाबाद: खनन एवं परिवहन विभाग ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए ओवरलोडिंग (overloaded) और अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कस दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के स्पष्ट निर्देश पर इस अभियान को अंजाम दिया गया। जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप और एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत की देखरेख में बघार और मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले ट्रकों की गहन चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान खनन सामग्री से लदे दो ओवरलोड ट्रक/डम्पर पकड़े गए, जिनमें नियमों की घोर अनदेखी की जा रही थी। टीम ने मौके पर ही वाहनों को सीज कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन वाहनों पर खनन विभाग द्वारा 44,200 रूपये और परिवहन विभाग द्वारा 50,750 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 95,000 रूपये का आर्थिक दंड वसूला गया।अधिकारियों ने साफ कहा कि जिले की सीमाओं में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि या ओवरलोड परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि जो भी वाहन स्वीकृत मानकों के विपरीत खनन सामग्री का परिवहन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।