2.6 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला
फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (District Magistrate Ashutosh Kumar Dwivedi) के निर्देश मे खनन सामग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध बघार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया गया। इस संयुक्त अभियान में जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और थाना मऊदरवाजा पुलिस टीम शामिल रही।चेकिंग के दौरान तीन ट्रक बिना रॉयल्टी के पकड़े गए, जिनमें से दो ओवरलोड भी पाए गए। तीनों ट्रकों को मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी बघार पर सीज कर दिया गया। खनन विभाग ने इन पर 96,600 रूपये और परिवहन विभाग ने 97,000 रूपये का जुर्माना लगाया।
इसके अलावा दो और ओवरलोड ट्रकों को भी सीज किया गया, जिन पर 69,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल सात ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2,62,600 रूपये की वसूली की गई।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की औचक चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।