– 10 दिवसीय शिविर में 600 कैडेटों को मिलेगा सैन्य प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास का अवसर
लखनऊ: एनसीसी ग्रुप लखनऊ के अंतर्गत आने वाली 19 UP Girls Battalion NCC का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 29 जुलाई से लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के मैदान पर प्रारंभ हुआ। इस शिविर में करीब 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रही हैं।
शिविर के प्रथम दिन कैडेटों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। शिविर का औपचारिक उद्घाटन बटालियन के कमान अधिकारी एवं शिविर कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने किया। अपने संबोधन में कर्नल (डॉ) पाठक ने कैडेटों, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (ANOs), केयरटेकर अधिकारियों (CTOs) और सेना के पीआई स्टाफ का स्वागत करते हुए शिविर की रूपरेखा, प्रशिक्षण व्यवस्था और अनुशासन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। उन्होंने कैडेटों को इस प्रशिक्षण से मिलने वाले सैन्य, शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी और कहा कि यह शिविर उनके सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
इसके अलावा एएनओ व सीटीओ कैडेटों को व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सामान्य ज्ञान, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भी शिक्षित करेंगे। शिविर में कैडेटों के मानसिक और शारीरिक विकास हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और टीम-बिल्डिंग गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
एनसीसी का यह शिविर न केवल छात्राओं को देशभक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाएगा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा। आयोजकों का कहना है कि आने वाले दिनों में शिविर और भी रोचक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों से भरा रहेगा।