जोड़े नहीं जा रहे मीटर बदलने को काटे विद्युत कनेक्सन, लोगों में आक्रोश

0
40

कई दिन से अंधेरे में गुजर कर रहा है क्षेत्रीय नागरिक
फर्रुखाबाद। मीटर परिवर्तन को लेकर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने घूम रही है मूलों में यहां मीटर बदले गए हैं उनमें मीटर लगवा दिए गए लेकिन कई में दिनों से बिजली के कनेक्शन नहीं करवाए गए जिस कारण से मूल निवासी उमस और बरसात के दिनों में बिना बिजली के जिगर करने के लिए मजबूर हैं।
नगर के बढ़पुर यह में विशेष रूप से यह लापरवाही देखने को मिली है जहां ठेकेदार शिवेंद्र दीक्षित ने मीठा बलवा हैं मीटर बदलने के लिए कनेक्शन कटे तो गए लेकिन अभी तक उन्हें जोड़ा नहीं गया है हर रोज आज और काल कहकर विभागीय लोग काम को डाल रहे हैं जिससे नागरिक बिना बिजली के जैसे जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र कनेक्शन जुड़वाए नहीं गए तो क्षेत्रीय नागरिकों को धरना प्रदर्शन मजबूरी में करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here