नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में छात्रों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने साबरमती हॉस्टल के बाहर एकत्र होकर यूजीसी के नए नियम का विरोध करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यूजीसी नियमों को लेकर टकराव
छात्रों का कहना है कि हाल ही में लागू/प्रस्तावित यूजीसी के नए नियम शिक्षा व्यवस्था और छात्र हितों के खिलाफ हैं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए नियमों को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ब्राह्मणवाद का पुतला दहन किया, जिससे परिसर में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जाएगा।
छात्र संगठनों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं, अन्य छात्र समूहों ने प्रदर्शन के तरीके पर आपत्ति भी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here