यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यीय टीम ने कोटेदार की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर निरीक्षण किया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की तहसील क्षेत्र के गांव कुडरी सारंगपुर गांव के निवासी छविनाथ कश्यप के नाम राशन की दुकान है। जिसकी शिकायत किसी गांव के ही सदस्यों के द्वारा की गई।
जिसका संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर सदर अभिषेक मिश्रा पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल की वही कोटेदार का स्टॉक रजिस्टर,ई पास मशीन, कांटा दुकान में रखा राशन चेक किया। तथा एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों से बयान दर्ज किए। ग्रामीणों में बयान के द्वारा बताया कि उन्हें सही तरीके से महीने में राशन मिलता है। वही जब इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपी जाएगी।