जिला कारागार कानपुर नगर में वेदान्ता हॉस्पिटल का विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

0
12

– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के सहयोग से आयोजित शिविर में 456 बंदी लाभान्वित

कानपुर नगर। जिला कारागार, कानपुर नगर में बुधवार को वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

शिविर का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश मौर्य द्वारा किया गया। आयोजन से पूर्व ही जेल प्रशासन ने बंदियों की सूची तैयार कर ली थी, जिससे चिकित्सा प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल सकें।
वेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ. गोविन्द त्रिवेदी अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ सुबह 11 बजे कारागार पहुंचे। टीम में शामिल थे, डाॅ. गोविन्द त्रिवेदी – हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाॅ. शिवांश त्रिवेदी – लिगामेंट स्पेशलिस्ट डाॅ. प्रशान्त पाण्डेय – फिजीशियन जनरल मेडिसिन, डाॅ. देवांश त्रिवेदी – गैस्ट्रो मेडिसिन, डाॅ. पारूल आहूजा – डेंटल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन, डाॅ. शिवशंकर झा – त्वचा रोग विशेषज्ञ, डाॅ. ए.के. सिंह एवं डाॅ. आरती गुप्ता – फिजियोथैरेपिस्ट हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री शरद त्रिपाठी भी आवश्यक उपकरणों और औषधियों के साथ उपस्थित रहे।
शिविर में बंदियों की विभिन्न जांचें की गईं ईसीजी मशीन से हृदय संबंधी परीक्षण, बीएमडी मशीन से हड्डियों की जांच, इलेक्ट्रोथैरेपी मशीन से फिजियोथेरपी, ब्लड प्रेशर एवं शुगर लेवल की जांच डेंटल चेयर पर दांतों का परीक्षण व उपचार हुआ।
शिविर में कुल 456 बंदियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। दवाओं का वितरण वेदान्ता हॉस्पिटल द्वारा किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बंदियों को आवश्यक सलाह भी प्रदान की।
इस आयोजन में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चेयरमैन श्री आशुतोष बाजपेई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कारागार अधीक्षक डाॅ. बी.डी. पाण्डेय ने इस सफल आयोजन के लिए डाॅ. गोविन्द त्रिवेदी और श्री आशुतोष बाजपेई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कारागार चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर मनीश कुमार, डिप्टी जेलर अरुण कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री राजेन्द्र मिश्रा और फार्मासिस्ट इन्द्रजीत सिंह राना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here