यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिथनापुर के मजरा वजीरपुर मैं उसे समय हडक़ंप मच गया सुबह लगभग 4 बजे अचानक झोपड़ी धूम-धू कर जलने लगी आज की लपेट देख ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पीडि़त का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि इंद्रभान पुत्र भारत सिंह निवासी वजीरपुर के यहां शाम को खाना चूल्हे पर बना था। उसी से आग लगने का कारण बताया जा रहा है अचानक लगी आग से घर में रखे 5 हजार रुपये नगद एक जोड़ी कुंडल मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल एक जोड़ी झाले बक्से में रखें परिवार के कपड़े बर्तन चार पाई बिस्तर व एक साइकिल आदि सब कुछ जल गया। गांव और मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और आग पर काबू पाया।
जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल रवींद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया तथा पीडि़त को लाभ दिलाने की बात कही।