एक झोलाछाप डॉक्टर दांत लगाते पकड़ा एक दुकान का शटर लगाकर भागा
अमृतपुर फर्रुखाबाद| मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अविनेंद्र कुमार ने झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जिसके चलते कस्बा राजपुर मे छापा मारा कार्रवाई के दौरान एक डेंटिस्ट बंगाली डाक्टर दांत लगाते हुए पकड़ा गया। साथ ही कई मरीज डॉक्टर के पास बैठे मिले। वही जब तिवारी क्लीनिक पर छापा मारा तो पता चला कि डाक्टर साहब दुकान का शटर बंद कर मौके से गायब मिले मौके पर बीपी नापने की मरीज के साथ आला मौके पर पाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है इनके विरुद्ध नोटिस जारी कर कागजात दिखाने को कहा गया। और बताया कि प्रपत्र ना दिखाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इह समय गंगा पार क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है जिसके चलते ग्रामीणों मे समस्याएं उत्पन्न हो रही है। और वह हादसों के शिकार हो रहे हैं।






