दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में करते थे सप्लाई
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में रौजा पुलिस और एसओजी ने झारखंड और तिलहर के अफीम तस्कर को 1 किलो 23 ग्राम अफीम के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है।
बीती रात्रि को समय रात्रि 8:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पिपरिया सड़क के आगे नहर बम्बा रहीमपुर जाने वाले रास्ते से देवदत्त पुत्र रामोतार निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना तिलहर और प्रदीप कुमार पुत्र नारो यादव निवासी केकरगढ़ थाना पांकी जिला पलामू झारखण्ड को गिरफ्तार किया है।
पकडे गये युवकों से 1 किलो 23 ग्राम अफीम एक बाइक दो कीपैड मोबाइल और ₹1500 नगद बरामद किये गये प्रदीप गैर राज्य झारखंड से बड़ी मात्रा में अफीम लाकर यहां के तस्करों को सप्लाई करता है। बीते दिवस एसओजी टीम ने जलालाबाद में छापामारी करके अलग-अलग जगह से चार युवकों को अफीम के साथ पकड़ा था जलालाबाद कोतवाली क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों का एक बड़ा हब बन चुका है। तमाम युवा इस व्यापार में शामिल है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही है।