फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में रविवार को लखनऊ पुलिस ने फरार अपराधी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई। स्थानीय पुलिस भी लखनऊ टीम के साथ छानबीन में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर थाने के दरोगा बी.पी. सिंह एक सिपाही के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले थाना कादरी गेट प्रभारी राजेश कुमार से मुलाकात की और थाने में अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद स्थानीय पुलिस बल के एक सिपाही को साथ लेकर वे संदिग्ध स्थानों की ओर रवाना हुए।
सूत्रों के अनुसार, लखनऊ पुलिस एक संगीन अपराध में वांछित आरोपी की तलाश में आई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के कादरी गेट क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने क्षेत्र के कई इलाकों में देर रात तक दबिश दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ियों के आने-जाने और छापेमारी के चलते क्षेत्र में देर रात तक चहल-पहल बनी रही। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मामले में किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की पुष्टि नहीं की है।
थाना प्रभारी कादरी गेट ने बताया कि लखनऊ पुलिस की टीम अपराधी की तलाश में आई थी। स्थानीय पुलिस ने उनकी हर संभव मदद की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोपी क्षेत्र में पाया गया तो जल्द ही कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।





