गाजियाबाद: Ghaziabad के बृज विहार इलाके में दिनदहाड़े आभूषणों की एक दुकान में खुद को ऑनलाइन डिलिवरी एजेंट (delivery agents) बताकर घुसे दो सशस्त्र व्यक्तियों ने 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना बृहस्पतिवार को लिंक रोड पुलिस थाना अंतर्गत ‘Mansi Jewellers’ में घटी। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की हैं।
पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा, “दो अज्ञात बदमाशों ने मानसी ज्वैलर्स के स्टोर से 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण लूटे हैं। उन्होंने ब्लिंकइट और स्विगी कंपनी की वर्दी पहनी रखी थी जिससे कोई उन पर शक ना करे। हमने इस मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।”
सोशल मीडिया पर आए सीसीटीवी फुटेज में हथियारबंद दो व्यक्ति स्टोर में प्रवेश करने के लिए एक व्यक्ति को धक्का देते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति ने पीले रंग की ब्लिंकइट की टी-शर्ट पहन, एक हेलमेट और नकाब पहन रखी है, जबकि उसका साथी नारंगी रंग के स्विगी के यूनिफॉर्म में हेलमेट के साथ दिखाई दे रहा है। स्टोर में घुसने पर उनका सामना स्टोर के कर्मचारी से होता है जिसे वे मारते पीटते हैं और बंदूक दिखा कर लूट में उसे सहयोग करने के लिए मजबूर करते हैं। इस तरह से उन्होंने लूट को अंजाम दिया।