फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव राठौर निवासी कृष्ण कांत की पत्नी रीना देवी के साथ चलती रोडवेज बस में चोरी की वारदात हो गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बेवर से रोडवेज बस (संख्या UP 76 K 5878) से अपनी ससुराल से मायके रठौरी लौट रही थीं। इसी दौरान बस में जयगीरापुर निवासी सरला देवी, नगरिया निवासी रूमाली और दो अज्ञात महिलाएं भी सवार थीं।
रीना देवी के अनुसार, इन महिलाओं ने रास्ते में उसके पर्स से एक सोने की चेन, कान के झुमके, एक सोने की अंगूठी और 5000 रुपये नकद चुरा लिए। जब उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने महिलाओं से सवाल किया, तो चारों महिलाएं बीच रास्ते में बस से उतरकर भाग निकलीं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।