16 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

स्टेशन पर महिला यात्री के जेवरात व नकदी चोरी

Must read

फर्रुखाबाद: कमालगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने एक महिला यात्री (woman passenger) के बैग से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ जीआरपी थाना में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के अरौल मकनपुर थाना क्षेत्र के अरौल मकनपुर गांव निवासी सोनम बुधवार को करीब 11:30 बजे कमालगंज स्टेशन से ट्रेन द्वारा अपने घर जाने के लिए सवार हुई थीं। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनके बैग की चेन खोलकर उसमें रखे कीमती सोने के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत करीब 6.50 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि 10 हजार रुपये नकद भी गायब मिले।

बैग से छेड़छाड़ का आभास होते ही पीड़िता ने शोर मचाकर आसपास चोर की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी।

जीआरपी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन परिसर और ट्रेन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article