यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने जेल के मुय गेट पर ध्वजारोहण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता एवं मद्य निषेध की शपथ दिलाई। इस मौके पर गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनका माल्यार्पण किया गया।
जेल प्रशासन ने जेल के सफाई कर्मियों को समानित करते हुए उन्हें वस्त्र और प्रशंसा पत्र भेंट किए। इसके बाद, जिलाधिकारी वीके सिंह के निर्देशन में जेल के अंदर व्यापक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डा. के एम द्विवेदी (फिजिशियन) और डा. विशाल अग्रवाल (ऑर्थो), डा. ऋषिकांत जैन (सर्जन) जैसे विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। मेडिकल कैंप में दंत चिकित्सा सेवाओं का भी आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व डा. राहुल यादव, डा. शिवम त्यागी और डा. अंशुमान शुला ने किया। महिलाओं के लिए विशेष आयुर्वेदिक और होयोपैथिक चिकित्सा शिविर भी लगाए गए, जहां विशेषज्ञ डाटरों द्वारा परामर्श और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जेल के चिकित्सक डा. विजय अनुरागी और फार्मासिस्टों की विशेष भागीदारी रही। जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में अजब सिंह और उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक ने बंदियों को उनके पारिश्रमिक के रूप में 1,45,000 रुपये के चेक वितरित किए और सभी चिकित्सकों तथा सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए।