32.3 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

जयन्ती पर याद किये गये डा. बी.एन. सरीन, की श्रद्धा समर्पित

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजसेवी चिकित्सक स्वर्गीय भूपेंद्र नाथ सरीन की जयंती पर लोहाई रोड स्थित सरीन नर्सिंग होम के सभागार में इस उन्हें याद करते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर सरीन बहुत ही सरल स्वभाव के साधारण व्यक्तित्व वाले बड़े व्यक्ति थे समाज सेवा उन्होंने कभी दिखाकर नहीं की बल्कि गुप्त रूप से समाज सेवा करने में उनका कोई शानी नहीं रहा। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर उनकी धर्मपत्नी समाज सेवी चिकित्सक डॉक्टर रजनी सरीन साहित्य और समाज की सेवा में लगी हुई हैं के बेटे और बेटी देश और विदेश में चिकित्सा में अपने आयाम स्थापित कर रहे हैं। मौजूद लोगों ने डॉक्टर स्वर्गीय सरीन के चित्र पर पुष्करपान करके उनको नमन किया।
इस अवसर पर धर्म गुरुओं को सम्मानित किया गया मुस्लिम धर्मगुरु पप्पन मियां वारसी, ईसाई धर्मगुरु पादरी किशन मसीह, सिख धर्म गुरु गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब लोहाई रोड के ज्ञानी मंगल सिंह ने अपने-अपने तरीके से दुआएं करके सर्वधर्म समभाव का वातावरण पैदा कर दिया। वहीं अभिव्यंजना के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिवेदी, व्यापारी नेता संजय गर्ग, संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय,भाजपा नेता दिनेश कटिआर, संजीव गुप्ता हिमांशु गुप्ता राजेश हजेला, रविंद्र भदोरिया अनुराग पांडे रिंकू, समरेन्द्र शुक्ला कवि , साहित्यकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉक्टर कृष्णकांत अक्षर , उपकार मणि उपकार, स्टाफ में उदय बाथम, विजय कुमार, अजय , छोटू व अन्य ने मौजूद रहकर समाजसेवी चिकित्सक को अपनी श्रद्धा समर्पित की। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता संजय गर्ग ने किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article