यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिला कांग्रेस कार्यालय नगला दीना, फतेहगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं को सम्मानित किया गया और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी और शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता और संचार क्रांति के प्रणेता बताया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की योजनाएं और दृष्टिकोण हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे।
इस अवसर पर महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जो कांग्रेस पार्टी की सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में शिवा जी पूर्व प्रधान, डालचंद्र कठेरिया (पीसीसी), संतोष गुप्ता, दीपक चतुर्वेदी, अशोक सिंह चौरा, हवलदार सिंह, कौशलेंद्र सिंह, सुनीता, कोमल दीक्षित, नसरीन, पप्पो, कायनात, रमन्ना, सितारा बेगम, प्रभात कटियार, महेश, सिक्की सारस्वत, वरुण त्रिपाठी (विधि विभाग जिला अध्यक्ष), हिलाल शफीकी (सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष) और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।