29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने कुशीनगर पहुँचे जयंत चौधरी

Must read

– गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर/कुशीनगर: केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने पूर्वांचल दौरे के तहत शनिवार को कुशीनगर (Kushinagar) जिले के रामपुर सोहरौना गांव पहुंचकर अमर शहीद वीर सत्यवान सिंह सैंथवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि “उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह देश उनके बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।” इस मौके पर रालोद और भाजपा के कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। शहीद की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।

शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद जयंत चौधरी का गोरखपुर आगमन हुआ, जहां उनका स्वागत राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

अनिल दुबे ने कहा कि “ जयंत चौधरी के पूर्वांचल दौरे से रालोद को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने की रणनीति पर कार्य हो रहा है। कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।” कुशीनगर दौरे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर जयंत चौधरी और अनिल दुबे के बीच राजनीतिक और सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद आर. पी. एन. सिंह, सांसद विजय दुबे तथा अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। कुशीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जयंत चौधरी ने पूर्वांचल में रालोद की भूमिका, संगठन विस्तार और स्थानीय मुद्दों पर पार्टी के रुख को स्पष्ट किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article