24 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

अब जय शाह बनेंगे ICC के नए चेयरमैन, बड़ी वजह आयी सामने

Must read

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए चेयरमैन बन सकते हैं। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अपने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद शाह के क्रिकेट की वैश्विक संस्था में भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

दरअसल, आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। बतौर आईसीसी चेयरमैन उनका दूसरा कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन उन्होंने मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। जिसके बाद जय शाह (Jay Shah) के चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हो गयी हैं।

अब इस देश में होगा T20 वर्ल्ड कप का आयोजन, ICC ने लगाई मुहर

बता दें कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 27 अगस्त है। अगर शाह इस पद के लिए नामांकन करते हैं और वह चेयरमैन चुने जाते हैं तो शाह 35 साल की उम्र में आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन बन होंगे। इससे पहले भारत की ओर से जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भारतीय चेहरे आईसीसी कर चुके हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article