13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

जौनपुर: एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती की हत्या, जांच के लिए चार पुलिस टीमें गठित

Must read

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव में मंगलवार देर रात एकतरफा प्रेम प्रसंग में एक युवती की कथित तौर पर हत्या (murdered) कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 22 वर्षीय रुचि गौतम नाम की युवती का शव रात करीब 9 बजे एक धान के खेत में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल पर एक फोरेंसिक टीम भेजी और पीड़िता के परिवार से जानकारी जुटाई। बदलापुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विवेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ी प्रतीत होती है।

पिछले कुछ महीनों से पीड़िता को बहकाने की कोशिश कर रहे एक ठुकराए हुए प्रेमी ने किसी धारदार हथियार से लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। नरहन निवासी आरोपी अमित सरोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी ने संदिग्ध की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article