जटवारा जदीद सेवाकेंद्र में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

0
3

ब्रह्माकुमारी ओम निवास में बच्चों ने ली नैतिक शिक्षा की सीख, 80 बच्चों ने लिया हिस्सा

कायमगंज, फर्रुखाबाद।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ओम निवास जटवारा जदीद सेवाकेंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस एवं चाचा नेहरू की जयंती बड़े ही उत्साह और आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके शोभा दीदी ने कहा कि बच्चों का हँसना, खेलना और सीखना समाज की नई पीढ़ी के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज के बच्चे ही कल के नेता, अभिनेता, वैज्ञानिक, कलाकार और समाज निर्माता बनेंगे।
उन्होंने कहा कि बच्चों को सर्वोत्तम नैतिक शिक्षा, उचित देखरेख और स्नेह देना हर परिवार और समाज का कर्तव्य है।
ब्रह्माकुमारी एकता बहन ने कहा कि बच्चे भविष्य की दुनिया हैं, इसलिए उन्हें सही दिशा देना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
पूनम बहन ने चाचा नेहरू की जयंती का उल्लेख करते हुए बताया कि बच्चों को एक लक्ष्य देकर अच्छाई का दृढ़ संकल्प कराना चाहिए।
प्रिंसी बहन ने बच्चों को “चैतन्य सितारे” बताते हुए कहा कि हर बच्चा दुनिया में खुशी, जिज्ञासा और रचनात्मकता की अनोखी चिंगारी लेकर आता है।
सीमा बहन ने कहा कि बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि अपने सपनों को साकार करने और कल्पनाओं को ऊंची उड़ान देने का समय बचपन ही है।
रीता बहन ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों में ऐसी सोच और शक्ति विकसित करें, जिससे वे बड़े होकर सदाचारी नेता, योग्य वैज्ञानिक, कलाकार, डॉक्टर, इंजीनियर, सैनिक, कर्मचारी या सफल व्यापारी बन सकें।
इसके बाद बीके शोभा दीदी ने बच्चों के अधिकार, शिक्षा और कल्याण के महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की और बच्चों को प्रेरित करने के लिए गेम, कहानियाँ, गीत और नैतिक शिक्षा के माध्यम से मनोरंजक गतिविधियाँ कराईं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों से कुछ प्रतिज्ञाएँ भी कराई गईं, जिसमें ईमानदारी, अनुशासन, दूसरों की मदद और अच्छा नागरिक बनने के संकल्प शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here