– पीड़ित को आई गंभीर चोटें, विवेचना डीएसपी के सुपुर्द
मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी नवल किशोर कठेरिया पुत्र रघुवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हरिजन एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसका भाई 11 सितंबर 2025 की शाम लगभग चार बजे गांव में पैसे लेने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही आकाश पुत्र मुनेश ठाकुर ने मुन्नी ठाकुर के दरवाजे पर उसे रोक लिया। आरोप है कि आकाश ने जातिसूचक गालियां दीं और पत्थरों से हमला कर मारपीट की, जिससे पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना का प्रत्यक्षदर्शी जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुशालपुर निवासी सोनू कठेरिया पुत्र मांगेलाल बताया गया है।
इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विवेचना डीएसपी अजय वर्मा को सौंपी गई है।