मोहम्मदाबाद । समाजवादी पार्टी भोजपुर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक मंगलवार को नगर पंचायत ख़िमसेपुर के गंगानगर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र यादव ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दिशाहीन है, नीतिहीन है और नियतहीन है। भारतीय जनता पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता और बड़े से बड़ा नेता आज भ्रष्टाचार में डूबा है। देश की गलियों और कूचों से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे उठ रहे हैं। तानाशाही से जनतंत्र को दबाया नहीं जा सकता। जब अत्याचार की हद पार हो जाती है तो संपूर्ण क्रांति होती है और तानाशाही का तख्तापलट कर दिया जाता है।”
पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है, किसान खाद के लिए परेशान हैं और नौजवानों के लिए कोई ठोस नीति सरकार के पास नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पीडीए के माध्यम से देश में बड़ा परिवर्तन होगा और सत्ता के मद में चूर लोगों को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव ने कहा कि लोग चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन यह सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी।बैठक में सुनीता शाक्य, अजब सिंह शाक्य, पवन गौतम, जनार्दन यादव, पवन यादव, अशरफी लाल दिवाकर, शिवकुमार सिंह यादव, आशीष शर्मा, दीक्षा शाक्य सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में भोजपुर विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्षगण और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।






