लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर किसी के दिल को छू लिया। आमतौर पर जनता दर्शन में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलते हैं, लेकिन इस बार मंच पर मासूमियत और सपनों की झलक दिखाई दी।
कानपुर से आई नन्हीं बच्ची मायरा अपनी माँ के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी। जैसे ही मायरा की बारी आई, उसने पूरी मासूमियत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। बच्ची की यह मासूम फरियाद सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मायरा के पास पहुचे और उसे चॉकलेट दी। बच्ची की बात ध्यान से सुनने के बाद उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मायरा का एडमिशन तुरंत सुनिश्चित किया जाए और उसकी पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत न आने पाए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here