यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद में चकबंदी प्रक्रिया के तहत ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबंदी, फर्रुखाबाद द्वारा जारी पत्र के अनुसार, चकबंदी प्राधिकरण द्वारा ग्राम चौपालों के माध्यम से विभिन्न गांवों में चकबंदी से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
यह ग्राम चौपालें 08 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए तहसील फर्रुखाबाद और अमृतपुर के कुछ गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां पंचायतघर या प्राथमिक पाठशाला के स्थान पर बैठकें होंगी। निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार चौपालों का आयोजन किया जाएगा:
ग्राम चौसपुर (तहसील फर्रुखाबाद) – पंचायतघर – 08 अक्टूबर, ग्राम टाडाबहरामपुर (तहसील फर्रुखाबाद) – पंचायतघर – 10 अक्टूबर , ग्राम मोहम्मदपुर पूर्वी (तहसील फर्रुखाबाद) – प्राथमिक पाठशाला – 11 अक्टूबर ग्राम गुड़ेरा (तहसील अमृतपुर) – पंचायतघर – 17 अक्टूबर ग्राम बराकेशव (तहसील फर्रुखाबाद) – पंचायतघर – 23 को, ग्राम बथलशाहपुर (तहसील फर्रुखाबाद) – प्राथमिक पाठशाला – 28 अक्टूबर को होगा।
इस चौपालों के आयोजन का उद्देश्य चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण करना है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिले। जिलाधिकारी डॉ. बी.के. सिंह ने बताया कि सभी संबंधित विभाग और अधिकारी इस कार्य में सहयोग करेंगे।