बाराबंकी। पुलिस की सख़्त छवि के बीच मानवीय चेहरा पेश करते हुए जिले में तैनात उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ऐसा कार्य किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर आशीष सिंह नामक एक X (पूर्व ट्विटर) यूज़र ने जिला अस्पताल में भर्ती एक 72 वर्षीय वृद्ध मरीज के लिए रक्त की तत्काल ज़रूरत बताते हुए गुहार लगाई थी। यह खबर जैसे ही उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह तक पहुंची, वे बिना समय गवांए जिला अस्पताल पहुंचे और वृद्ध मरीज को एक यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
गजेंद्र सिंह के इस कदम ने न केवल परिवार को राहत दी, बल्कि पूरे जिले में इंसानियत की एक अनोखी मिसाल भी पेश की।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब गजेंद्र सिंह ने समाजसेवा का उदाहरण दिया हो। वे पहले भी गरीब और बेसहारा बच्चों के साथ त्यौहार मनाते तथा ज़रूरतमंदों की मदद करते कई बार देखे गए हैं।
वर्तमान में बाराबंकी पुलिस मीडिया सेल प्रभारी के रूप में कार्यरत उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह के इस कार्य की जिलेभर में सराहना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गजेंद्र सिंह जैसे अधिकारी पुलिस की उस छवि को मजबूत करते हैं, जहां वर्दी सिर्फ कानून का पालन कराने के लिए नहीं, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की पहचान भी बनती है।
गजेंद्र सिंह का यह कदम अब कई युवाओं और पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।