जमीन विवाद को लेकर भिड़ंत, महिलाओं ने मिर्ची पाउडर फेंका

0
26

शादी-ब्याह के तेल पूजन को लेकर एक सप्ताह में तीसरी बार आमने-सामने, पुलिस फोर्स ने मामला शांत किया

श्रावस्ती। जिले के राजगढ़ गुलहरिया क्षेत्र में थाना नवीन मॉडर्न के अंतर्गत एक जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई। जानकारी के अनुसार, विवाद शादी-ब्याह के दौरान होने वाले तेल पूजन को लेकर शुरू हुआ था।
दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से आमने-सामने भिड़ गए। विवाद के दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने भी मिर्ची पाउडर फेंककर विरोध किया। इस हिंसक झड़प में कम से कम 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और CO सहित बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर मामले को शांत कराया। अधिकारियों ने बताया कि यह झड़प इस क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार हुई है, और इसके पीछे पुराने जमीन विवाद और शादी-ब्याह के आयोजन को लेकर तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है।
जिले के पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी मामले की जांच जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को आग्नेयता फैलाने और हिंसा में शामिल होने से बचने की चेतावनी दी है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि विवादित जमीन और संबंधी धार्मिक आयोजन के लिए भविष्य में शांति बनाए रखने हेतु निगरानी बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here