15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

बार एसोसिएशन जलालाबाद चुनाव संपन्न

Must read

अनिलपाठक अध्यक्ष, अमित परमार महामंत्री व राजकुमार कश्यप कोषाध्यक्ष निर्वाचित

 

जलालाबाद: बार एसोसिएशन (Bar Association) जलालाबाद के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अध्यक्ष पद के लिए अनिल पाठक को सर्वाधिक 94 मत प्राप्त हुए और उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋषिपाल यादव को 44 मत, ओमप्रकाश सक्सेना को 30 मत तथा सुभाष चंद्र मिश्रा को 23 मत मिले।

महामंत्री पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अमित परमार को 96 मत प्राप्त हुए और वे महामंत्री निर्वाचित हुए। वहीं अनंगपाल यादव 95 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमार कश्यप ने 96 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी सुधीर सिंह को 95 मत मिले।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article