– राहत कार्य ठीक देख डीएम आशुतोष द्विवेदी की सराहना की
– विधायक सुशील शाक्य से की गुफ़्तगू
– बोले सरकार हर संभव मदद को तैयार
फर्रुखाबाद: अमृतपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों की दुश्वारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) Swatantra Dev Singh रविवार को ग्राम जमापुर के पास पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने बाढ़ की चपेट में आए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मंत्री ने स्वयं हाथों से राहत सामग्री बांटी और पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार हर क्षण उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखा या बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा और राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।मौके पर जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी राहत वितरण की व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे थे। प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराने और उन्हें भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और पशुओं के चारे तक की व्यवस्था करने के लिए विशेष टीम गठित की है। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील शाक्य भी मौजूद रहे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह लगातार क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी परिवार को संकट में नहीं छोड़ेंगे। सुशील शाक्य ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति को राहत सामग्री, राशन और दवाइयां पहुंचाई जाएंगी। इसके अलावा, फसलें और मकान क्षति का आकलन कर प्रभावित किसानों और परिवारों को मुआवजा दिलवाने के लिए शासन प्रशासन से पूरा सहयोग किया जाएगा।
वहीं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र उनके साथ खड़ा है।गंगा और रामगंगा नदियों के उफान से अमृतपुर क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और लोगों को अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थलों पर शरण लेनी पड़ी है।
जिला प्रशासन लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहा है, जिसमें नावों की मदद से बाढ़ग्रस्त गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के दौरे ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों में राहत और विश्वास का संचार किया। लोगों ने सरकार और प्रशासन के त्वरित कदमों की सराहना की, साथ ही मांग की कि बाढ़ से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए।