16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

जल निगम के अधिकारियों ने शमशाबाद पहुंचकर दिया समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा**

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: नगर पंचायत शमशाबाद (Nagar Panchayat Shamshabad) में पिछले लंबे समय से चल रही अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पाइपलाइन व सीवर लाइन निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नगरवासियों की बढ़ती समस्याओं पर आखिरकार प्रशासन का ध्यान गया। नगर पंचायत अध्यक्ष की लगातार मेहनत और प्रयास रंग लाए, जिसके चलते जल निगम शहरी के अधिशासी अभियंता यदुनाथ सिंह एवं सहायक अभियंता तरुण सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से मुलाकात की और समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

जानकारी के अनुसार, नगर क्षेत्र में पिछले करीब दो वर्षों से अमृत 2.0 योजना के तहत पाइपलाइन एवं सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कार्य की धीमी गति और अनियमितताओं के चलते नगर की अधिकांश गलियां और सड़कें खुदाई के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हालत यह है कि शायद ही कोई ऐसी गली या सड़क बची हो जहां जल निगम द्वारा खुदाई न की गई हो। ऊबड़-खाबड़ रास्तों के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगरवासियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त गलियां और सड़कें दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रही हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों और बुजुर्गों के लिए इन रास्तों से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे नगर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। नगर क्षेत्र के लोगों ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारुकी से शिकायत की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जनहित को देखते हुए जल निगम शहरी फर्रुखाबाद के अधिशासी अभियंता, निर्माण प्रभाग को पत्र भेजकर कार्य में हो रही देरी और क्षतिग्रस्त सड़कों-गलियों की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की थी।

इसी क्रम में जल निगम के अधिकारी शमशाबाद पहुंचे और अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में विलंब, अनियमितताओं और उससे उत्पन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि खुदाई के कारण नगर की कई गलियां व सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, और मरम्मत कार्य में देरी के कारण लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

चर्चा के दौरान यह भी मुद्दा उठाया गया कि बजरिया चौराहे से प्रसिद्ध चौमुखी महादेव मंदिर तक स्वीकृत सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा क्षेत्र में सीवर लाइन न डाले जाने और एफटीपी प्लांट के निर्माणाधीन होने के कारण भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बैठक में अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता ने नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि एफटीपी प्लांट, सड़क निर्माण, सीवर लाइन बिछाने तथा खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई गलियों व सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा, ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article