जल निगम की परियोजनाओं के हैंडओवर पर CDO ने लगाई रोक

0
66

700 गांव की 1100 परियोजनाओं के हैंडओवर पर रोक, गुणवत्ता और मनमाने कामों पर सवाल

लखीमपुर। जिले में जल निगम की कई परियोजनाओं के हैंडओवर को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। CDO अभिषेक कुमार ने 700 गांवों की 1100 परियोजनाओं के हैंडओवर पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि परियोजनाओं का काम पूरा न होने और गुणवत्ता में खामियों के कारण यह कदम उठाया गया।
पिछले समय में पूर्व एक्सईएन योगेंद नीरज के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों का भी मामला सामने आया है। वर्तमान एक्सईएन अविनाश गुप्ता गड़बड़ियों को सुधारने में सफल नहीं हो सके। CDO ने कहा कि अधूरी और गलत तरीके से पूरी हुई परियोजनाओं के हैंडओवर पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here