26.4 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

जयशंकर ने लॉन्च की पासपोर्ट सेवा 2.0, अब पासपोर्ट बनवाना हुआ बेहद आसान

Must read

– ई-पासपोर्ट से मिलेगी स्मार्ट सुरक्षा, पुलिस वेरिफिकेशन में भी नहीं लगेगा ज्यादा समय

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ‘पासपोर्ट सेवा 2.0’ (e-Passport) का औपचारिक शुभारंभ किया। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे अब पासपोर्ट बनवाना पहले की तुलना में ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित हो गया है।

ई-पासपोर्ट को आधुनिकतम RFID चिप और बायोमेट्रिक डेटा से लैस किया गया है, जिससे इसके दुरुपयोग की संभावना नगण्य हो जाती है। वहीं पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे वेरिफिकेशन में लगने वाला समय काफी कम हो गया है।

ई-पासपोर्ट एक स्मार्ट कार्ड जैसा पासपोर्ट है, जिसमें यात्री की सभी जानकारी एक इलेक्ट्रॉनिक चिप में सेव रहती है। यह ICAO (International Civil Aviation Organization) के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।

🔹 ई-पासपोर्ट के फायदे, तेज इमीग्रेशन क्लियरेंस: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लंबी कतारों से राहत। फ्रॉड से सुरक्षा: चिप आधारित पासपोर्ट से फर्जीवाड़ा लगभग असंभव। डिजिटल पुलिस वेरिफिकेशन: अब थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं।बायोमेट्रिक डेटा सुरक्षित: चेहरा, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन डेटा से लैस। कुशलता से ट्रैकिंग: चोरी या गुम होने की स्थिति में आसानी से ब्लॉक और ट्रैक किया जा सकेगा।

📌 ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

वेबसाइट पर जाएं – passportindia.gov.in, नया यूजर रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें – जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पता प्रमाण आदि अपलोड करें,अपॉइंटमेंट बुक करें – निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करें, पेमेंट करें – ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करें (नया ई-पासपोर्ट चार्ज: ₹1,500 सामान्य, ₹2,000 Tatkal), PSK में बायोमेट्रिक दें – निर्धारित समय पर केंद्र जाकर फोटो, फिंगरप्रिंट और दस्तावेज सत्यापन कराएं, पुलिस वेरिफिकेशन (डिजिटल) – अब आवेदन के साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया डिजिटल रूप से शुरू हो जाती है, पासपोर्ट ट्रैक करें – वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपना पासपोर्ट स्टेटस ट्रैक करें,डिलीवरी – पासपोर्ट बनते ही आपके घर डाक के जरिए भेजा जाएगा।

🗣️ विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?

“ई-पासपोर्ट भारत के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे देश की विदेश यात्रा प्रणाली और अधिक तेज, सुरक्षित और पारदर्शी होगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को आसानी से आधुनिक सेवाएं मिलें।”

विदेश मंत्रालय ने “mPassport Seva” ऐप को भी ई-पासपोर्ट सुविधा के लिए अपडेट कर दिया है, जहां से लोग आवेदन की स्थिति देख सकते हैं, अपॉइंटमेंट बदल सकते हैं और नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

विदेश में पढ़ाई, नौकरी, या यात्रा की योजना बना रहे युवाओं के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी। अब बिना किसी दलाल के सीधे और पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट हासिल किया जा सकता है।

अब पासपोर्ट के लिए दौड़-धूप और महीनों का इंतज़ार इतिहास बनने जा रहा है। ई-पासपोर्ट के साथ भारत दुनिया की उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां डिजिटल पासपोर्ट तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article