जेल अधीक्षक आदित्य कुमार निलंबित, 52.58 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता में फंसे अधिकारी

0
32

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में वित्तीय अनियमितता के गंभीर मामले में जिला कारागार अधीक्षक आदित्य कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल के केनरा बैंक खाते से अवैध रूप से ₹52.58 लाख रुपये निकालने के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

जांच में पाया गया कि जनवरी 2024 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच कई बार विभिन्न चेकों के माध्यम से जेल खाते से धनराशि निकाली गई। पहले अधीक्षक आदित्य कुमार ने फर्जी सिग्नेचर से पैसा निकाले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में वही दोषी पाए गए।

सूत्रों के अनुसार, दो बंदियों और दो जेल कर्मियों पर अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से रकम निकालने का आरोप है। विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पूरे मामले में अधीक्षक की लापरवाही और वित्तीय अनियमितता मुख्य कारण रही।

अपर महानिरीक्षक (कारागार) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आदित्य कुमार को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग, लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया गया है। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध पदीय कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन में विफल रहने और वित्तीय अनियमितताओं के प्रथमदृष्टया प्रमाण मिलने के बाद की गई है।

बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष से जेल के बंदी और कुछ रक्षक खाते से रकम निकालते रहे, जिसकी भनक लगते ही विभाग ने जांच शुरू की थी। जांच रिपोर्ट आने पर अधीक्षक के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here