32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

जय हिंद कमेटी ने 15 अगस्त की तिरंगा यात्रा के लिए आनंद कश्यप को बनाया अध्यक्ष

Must read

नवाबगंज, फर्रुखाबाद: नगर के मेन मार्केट स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में जय हिंद कमेटी (Jai Hind Committee) द्वारा आगामी 15 अगस्त को आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर अहम निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आनंद कश्यप (Anand Kashyap) को तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का अध्यक्ष चुना गया।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद आनंद कश्यप ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे और तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

बैठक में नगर के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजकुमार दीक्षित, सुरेंद्र राठौर, अनूप राठौर, पिंटू राठौर, अन्नू राठौर, आलोक गुप्ता, शिवओम राठौर, अभिषेक राठौर, पंकज राठौर, ऋषभ भारद्वाज, अंकित शाक्य, सुनील राठौर, अमित ठाकुर, टिंकू राठौर और नवनीत सक्सेना (मोंटी) आदि शामिल रहे।

कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष की तिरंगा यात्रा को भव्य, ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने का संकल्प लिया गया है। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और नगरवासियों से भी सहयोग की अपील की गई है। जय हिंद कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा देशभक्ति और एकता का प्रतीक होगी, जिसमें सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे और तिरंगे के सम्मान में नगर गूंज उठेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article