फर्रुखाबाद। उन्नाव से शुरू हुई विवादित आई लव मोहम्मद मुहिम अब फर्रुखाबाद जिले में भी फैल गई है। जिले के विभिन्न स्थानों पर झंडों और दीवारों पर यह संदेश लिखा मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।
गुरुवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर में मोबाइल टावर पर सफेद झंडा लगा मिला, जिस पर बड़े अक्षरों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा था। इस पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झंडा तुरंत हटवाया। जांच के दौरान गांव के ही कोटेदार को हिरासत में लिया गया, क्योंकि टावर उसी की जमीन में था। बाद में कोटेदार को छोड़ दिया गया। और दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
इसी तरह जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज में स्थित एक मुर्गी फार्म के पास दीवार पर यह संदेश पेंट किया गया था। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दीवार को पेंट कर सफाई करवाई। इस घटना में संलिप्त दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गतिविधियां माहौल बिगाड़ने और समाज में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।जुम्मे की नमाज से पहले क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा और थाना प्रभारी कमालगंज राजीव कुमार ने नसरतपुर में पैदल गस्त कर सुरक्षा सुनिश्चित की। और गांव में ड्रोन से निगरानी की,पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।