काली नदी चेक पोस्ट पर हुआ सेवा भाव का आयोजन
फर्रुखाबाद: काली नदी चेक पोस्ट पर कांवड़ यात्रियों (Kanwar pilgrims) के सेवा भाव में जुटे थाना जहानगंज (Jahanganj police station) के पुलिसकर्मियों ने मानवता और कर्तव्य का सुंदर उदाहरण पेश किया। थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल द्वारा श्रद्धालु कांवड़ियों के लिए केले व जलपान की व्यवस्था करवाई गई, जिससे यात्रा में थकान झेल रहे श्रद्धालुओं को राहत मिली।
इस सेवा कार्यक्रम में उपनिरीक्षक आनंद शर्मा, धीरज कुमार, कुंवर वीर सिंह, लव कुमार, रामबाबू, और आरक्षी निरंकार, सोनू, जितेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर कांवड़ यात्रियों को फल एवं जलपान वितरित किया।श्रद्धालुओं ने इस सहयोगात्मक व्यवहार के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम ने जहां पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द को प्रगाढ़ किया, वहीं ड्यूटी के साथ मानवीय सेवा की प्रेरणा भी दी।