जातिसूचक गाली के बाद युवक पर ईंट पत्थरों से हमला

0
22

फर्रुखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम विहार में गुरुवार शाम लगभग चार बजे जातिसूचक गाली-गलौज के बाद एक युवक पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस घटना में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम विहार निवासी नवल किशोर पुत्र रघुवीर सिंह कठेरिया का भाई तुकमान किसी काम से पैसा लेने के लिए तुकमान गांव जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में मन्नी ठाकुर के दरवाजे के पास पहुंचा, तभी गांव के ही आकाश पुत्र मुनेश ठाकुर ने उस पर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में तुकमान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। पीड़ित के भाई नवल किशोर ने थाने में तहरीर देकर आरोपी आकाश ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में बताया गया कि जानबूझकर जातिसूचक गालियां दी गईं और उसके बाद पत्थरों से हमला कर भाई को घायल किया गया।
मामले में गवाह के रूप में सोनू पुत्र मांगेलाल कठेरिया निवासी ग्राम कुशालापुर, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी का नाम दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here