फर्रुखाबाद। जाटव समुदाय की शमशान भूमि पर दबंगों द्वारा अनाधिकृत रूप से रात्रि में न्यास भरकर कब्जा करने के प्रयास को रोकने के सम्बन्ध में समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
दिया गये शिकायती पत्र में मोहम्मदाबाद के वार्ड रविदास नगर के निवासियों ने कहा कि नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में स्थित इस स्थान पर जाटव समाज के बुजुर्गों की कब्रे बनी हुई हैं जो कि सार्वजनिक रूप से समाज को विदित हैं। इस जगह पर सुरेश यादव पुत्र झब्बू यादव, मनोज यादव पुत्र सुरेश यादव ने अनाधिकत रूप से न्यास भरना शुरू कर दी है एवं कब्जा कर रहे हैं। इन लोगों ने वहाँ पर कब्जा करने की नियत से गोबर कूड़ा डाल दिया है। हम गरीब लोग है वह दबंग व्यक्ति हैं मना करने पर जान माल की धमकी देते हैं। जमीन को मुक्त कराया जाए। दिए गए ज्ञापन पर जागेश्वर दयाल अमीर सिंह महावीर श्याम सिंह समेत बड़ी तादाद में लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।





