फर्रुखाबाद।लगातार चच रहे मांगलिक कार्यो और सहालग के तेझ होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ाना शुरू हो गई है। बाजारों में भीड़ बढ़ने से दुकानदारों खुश हैं। हालांकि बाजारों में भीड़ बढ़ने से एग्जाम की समस्या भी पैदा होने की संभावना हैं। ऐसे में व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू गौतम ने मांग है कि बाजार के मुख्य चौराहों पर तिराहों पर विशेष तौर पर ट्रैफिक पुलिस पास सिविल पुलिस की तैनाती की जाए ताकि नगर में जाम की समस्या न पैदा हो। पिछले दिनों अव्यवस्था चलते रुक रुक कर जाम लगता रहा और अब सहालग तेज हो जाने से यह समस्या और भी बढ़ाने की संभावना पैदा हो गई है।





