सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

0
18

फर्रुखाबाद। आवास विकास स्थित एक पब्लिक स्कूल मे संपूर्ण देश में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दि न्यू इंडिया द्वारा स्कूल में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी जिम्मेदारी, नैतिकता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सतर्कता का अर्थ और महत्व सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल भ्रष्टाचार से दूर रहने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने की आदत है।
इसके उपरांत विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों ने मिलकर “सतर्क और ईमानदार रहने की शपथ ली।
कार्यक्रम का दूसरा चरण वृक्षारोपण अभियान के रूप में संपन्न हुआ। कंपनी के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि हरियाली और ईमानदारी दोनों ही एक उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं। विद्यार्थियों ने पौधे लगाते समय प्रकृति के संरक्षण का वचन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार एक पौधा देखभाल और धैर्य से बड़ा वृक्ष बनता है, उसी प्रकार ईमानदारी और सतर्कता का पालन करने से व्यक्ति का चरित्र और जीवन सशक्त बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया कि वे समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और हर दिन छोटे-छोटे सतर्क कदम उठाएँ। प्रबन्धक विपिन वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राधा रानी, सहायक प्रतिमा सिंह, राजेश मिश्रा और ओम सिंह, राजीव गुप्ता, अनिल कश्यप, सुरेश कश्यप, मुकेश कुमार और धआशीष कुमार ने मिलकर दि जयपुरिया स्कूल के अधिकारियो चेयरमैन सुशील सिंह कुशवाहा, डायरेक्टर गौरीशाह राजवात एवं धतनय राज सिंह, हेड मिस्ट्रेस डॉ. पूनम सिंह और प्रबंधक अनुज सिंह , अकाउंटेंट अर्जुन सिंह, रिसेप्शनिस्ट तृप्ति मिश्रा, शिक्षक ललित सर, निशा मैम, आकाश सर, अभिजीत सर, प्राची का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here