25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, महिला समेत पांच गिरफ्तार

Must read

बरेली: यूपी के बरेली में इज्जतनगर पुलिस (Izzatnagar police) ने हनी ट्रैप गैंग (honey trap gang) का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत पांच लोग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह में एक रिटायर्ड दरोगा का बेटा भी शामिल है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल करने वाले छह मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो कार पकड़ी गई है। निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड मिनी बाईपास रोड के पास से इन आरोपियों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि, इस गिरोह का सरगना आकाश पुत्र नरेश कुमार है और मुख्य सदस्य हनी उर्फ नेहा खान है। आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों की रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी। नेहा खान पहले पीड़ित से फोन पर मीठी-मीठी बातचीत कर उसे अपने जाल में फंसाती और फिर होटल या सुनसान जगह पर ले जाकर उसे फंसा देती और गिरोह के अन्य सदस्य पीड़ित को घेर लेते थे।

ताजा मामला सामने आया कि, नेहा खान ने एक युवक को अपने जाल में फंसाया और उसके वीडियो व फोटो बना कर होटल सहगल में बुलाया, जहां उसे गिरोह के गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश, मिथलेश और अन्य साथियों ने स्कॉर्पियो में डालकर ले गए और मिनी बाईपास पर ले जाकर उससे मारपीट की। इसके साथ ही वीडियो-फोटो वायरल करने और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित ने डर की वजह से अपनी सोने की अंगूठी और 30 हजार रुपये दे दिए।

एसएसपी को जब इस मामले की जानकारी लगी तो निर्देश पर टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हनी उर्फ नेहा खान, गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश और मिथलेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का एक और सदस्य मोहित मिश्रा व दो अज्ञात अभी फरार बताए जा रहे हैं। इज्जतनगर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अवधेश के पिता पुलिस के रिटायर्ड दरोगा हैं। सभी को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article