वहीं लापता महिला पति को देती हैं फोन पर धमकी, महंत के बेटे को फंसाए तों होगा बुरा, पुलिस बनी मूकदर्शक
गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना (Itiathok police) क्षेत्र में एक लापता महिला (missing woman) की बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है जहां सभी साक्ष्य होने के बाद भी संदिग्ध आरोपी को नहीं छूं रही है और लापता महिला पति को फोन के माध्यम से धमकी देती है कि अगर महंत के बेटे को फंसाए तों ठीक नहीं होगा। परिस्थितियों से परेशान पीड़ित पति ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इच्छा मृत्यु की मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के रुदापुर के मजरे बाबूपुर निवासी अनिल कुमार पाण्डेय ने जिला अधिकारी नेहा शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि दिनांक 29/04/2025 को उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रार्थी द्वारा साक्ष के तौर पर पुलिस को फोन काल्स डिटेल उपलब्ध कराया है जिससे स्पष्ट होता है कि महिला को भगानें में रुदापुर के हनुमान मंदिर के महंत के बेटे आनंद दास की भूमिका दिखाई देती है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। लापता महिला पति को फोन पर धमकी देती है कि अगर महंत के बेटे को फंसाए तों परिणाम ठीक नहीं होगा। पीड़ित ने पुलिस उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन परिणाम शून्य रहा।
अन्ततः पीड़ित ने जिला अधिकारी नेहा शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए इच्छा मृत्यु का आदेश मांगा। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित को उल्टा सीधा बोलकर जलील करती है।