फर्रुखाबाद: विगत पूरी रात रुक रुक कर बरसात (rained all night) होती रही। इस बरसात के कारण मौसम भले ही सुहाना हो गया हो लेकिन तमाम सफाई संबंधी परेशानियों से जूझ रहा शहर पानी पानी (flooded) हो गया। जगह-जगह कीचड़ जल भराव जैसी समस्याओं का सामना सुबह से ही नागरिकों को करना पड़ा। लोग नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को कोसते दिखाई दिए।
बीते लगभग दो सप्ताह से में इंद्र देव आंख मिचौली का खेल खेल रहे थे, काले काले बदरा तो आते थे, लेकिन हवा के रुख के साथ कहीं और उड़ कर बले जाते थे। इस दरम्यान जिलेवासी भीषण उमसभरी गर्मी का सामना कर बेहाल थे। आखिरकार, भीषण उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे नगर वासियों पर इंद्र देव कुछ मेहरबान हुए तो जन मानस ने कुछ राहत की सांस ली। लेकिन बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहि है।
नगर के लालगेट स्थित नाला बीते छः माह से गंदगी से पटा पड़ा। नाले में गंदगी के अंबार से मोहल्लेवासियों को जीना दुश्वार हो गया है और बीमारियां फैलाने का भी अंदेशा बना हुआ है। मोहल्लेवासी पालिकाध्यक्षा , सफाई नायक, स्थानीय सभासद से समय समय पर कई बार नाला साफ करने की मांग की गयी लेकिन जनप्रतिनिधियों व हुक्मरानों के कानों में इसकी जूं तक नहीं रेंगी। कहने को ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को आवाम की परेशानी नजर नहीं आती।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के बाद शहर का यही हाल हो जाता है। नाले और नालियां चोक रहती हैं जिससे जलभराव होता है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालों की साफ-सफाई का दावा केवल फाइलों तक ही रहता है और सफाई के नाम पर बजट का बंदरबांट किया जाता है। जिससे बरसात के समय वास्तविक स्थिति सामने आ जाती है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, परंतु जलभराव की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह की स्थिति नगर के दर्जनों मोहल्लो की है इस कारण से जनमानस में आक्रोश पैदा होता जा रहा है।
जल भराव जैसी समस्या नगर का शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला होगा जहां न दिखाई देती हो खास तौर से तलैया फजल इमाम मदरबाड़ी, बीबीगंज खड़हाई मोहल्ला, छक्का नजर पूजा बाग कूंचा आरा किस भीकमपुर खटकपुरा समेत दर्जनों मोहल्लो में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।