संभल: मीट कारोबारी हाजी इमरान के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग (IT) की छापेमारी (raids) का आज तीसरा दिन है, और कार्रवाई लगातार जारी है। 50 घंटे बीत जाने के बावजूद विभाग की टीम ने अब तक जांच पूरी नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, संभल कोतवाली क्षेत्र के चिमियावली गांव में स्थित मीट प्लांट में करीब 150 कर्मचारी 50 घंटे से अंदर मौजूद हैं। PAC के जवान गेट पर तैनात हैं और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
आईटी सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, बोगस इनवॉइस और एक्सपोर्ट डीलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई बक्सों में कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई से पूरे संभल और आसपास के व्यापारिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।


