टूरिज्म और कल्चर को प्रमोट करने के लिए मिला बड़ा सम्मान
अभिनय दीक्षित
दिल्ली/फर्रुखाबाद। राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस्कॉन क्रिएटर्स समिट 2025 में फर्रुखाबाद के युवा शिवम् मिश्रा को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने में किए जा रहे उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।
शिवम् मिश्रा इंस्टाग्राम पर “फर्रुखाबाद मेरी जान” नाम से चैनल चलाते हैं। इस मंच के माध्यम से वे जिले की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन स्थलों को नई पहचान देने का कार्य कर रहे हैं। उनकी कोशिशों से युवाओं में अपने शहर और उसकी विरासत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।
कार्यक्रम में देशभर से जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। साथ ही सोनू शर्मा, विवेक बिंद्रा, खान सर जैसे कई मशहूर चेहरे भी उपस्थित रहे।
शिवम् मिश्रा का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है बल्कि फर्रुखाबाद की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।