लखनऊ: 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी व DG Home Guard वीके मौर्य (VK Maurya) गुरुवार को रिटायर हो गए है। उनके रिटायरमेंट के बाद 1993 बैच के आईपीएस और मुरादाबाद पुलिस अकादमी के निदेशक एडीजी राजीब सब्बरवाल डीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। यूपी पुलिस मुख्यालय (DGP headquarters) में आज गुरुवार को डीजीपी राजीव कृष्णा की अध्यक्षता में विजय कुमार मौर्या रिटायर हो गए।
विजय कुमार मौर्या रिटायरमेंट पर डीजीपी मुख्यालय पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में डीजी एनडीआरएफ पियूष आनंद, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, डीजी एनएसजी आलोक शर्मा, एडीजी साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह, एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार शामिल रहे। वीके मौर्या ने पुलिस विभाग में सेवा को सौभाग्य बताया और अपने कार्यकाल से संतुष्टि जताई। उन्होंने डीजीपी राजीव कृष्णा, सहकर्मियों, बैचमेट्स और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया।
वहीं एडीजी पीएचक्यू के पद पर तैनात डीजी आनंद स्वरूप को केंद्र सरकार में तैनाती मिल गई है। उनकी जगह पर एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह डीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। डीजी होमगार्ड के रिटायर होने के बाद डीजी के दो पद-डीजी फायर सर्विस व डीजी होमगार्ड खाली हो जाएंगे। डीजी आदित्य मिश्रा के 30 जून को रिटायर होने के बाद से डीजी फायर सर्विस के पद पर किसी को तैनाती नहीं मिली है।