25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

आईपीएल का फाइनल 3 जून को, सट्टेबाजों पर पुलिस की कड़ी नजर

Must read

– पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होगा खिताबी मुकाबला, पुलिस सतर्क

फर्रुखाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) में इस महामुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है।

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि फाइनल मैच के दौरान सट्टेबाजों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। खासकर उन स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां पूर्व में सट्टेबाजी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर सेल, स्थानीय थाना पुलिस और खुफिया इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

आईपीएल 2025 के सेमीफाइनल में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि आरसीबी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हाईवोल्टेज माना जा रहा है।

मैच को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश है। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारियां की जा रही हैं। कई चाय और स्नैक स्टॉल्स पर लाइव प्रसारण के इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article