
यूथ इंडिया समाचार
अबु धाबी| आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी मंगलवार को रोमांचक अंदाज में शुरू हुई, जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो कई बड़े नामों को मायूसी हाथ लगी। नीलामी की सबसे बड़ी खबर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर रही, जिनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली। वहीं भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को कोई खरीदार नहीं मिला और दोनों अनसोल्ड रहे।
कैमरन ग्रीन जब नीलामी में उतरे तो उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई और कीमत तेजी से बढ़ती चली गई। बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को अपने नाम कर लिया।
सेट-1 में सबसे पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क उतरे, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बाद डेविड मिलर पर दिल्ली कैपिटल्स ने भरोसा जताया और उन्हें आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीद लिया। मिलर का अनुभव दिल्ली के लिए अहम माना जा रहा है।
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जब नीलामी में आए तो उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था, इसके बावजूद किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी तरह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान भी अनसोल्ड रह गए। सरफराज को लेकर उम्मीद थी कि कम आधार मूल्य पर उन्हें खरीदार मिल सकता है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, वह भी फिलहाल अनसोल्ड रहे। इससे साफ है कि टीमें इस बार मौजूदा फॉर्म, फिटनेस और टीम कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता दे रही हैं। कई बड़े और अनुभवी नामों का अनसोल्ड रहना इसी रणनीति की ओर इशारा करता है।
नीलामी से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि लियाम लिविंगस्टोन और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी नौ करोड़ रुपये के पार जा सकते हैं, जबकि अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी अच्छी बोली लगने की संभावना थी। सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में आक्रामक तेवर दिखाए हैं, जबकि आने वाले सेट्स में और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।





