23.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

नॉलेज सिटी’ के रूप में AGMF में आमंत्रण, अंतरराष्ट्रीय मंच पर लखनऊ की गूंज

Must read

– भारत से केवल इंदौर, लखनऊ, पणजी और सूरत इस श्रेणी में शामिल

लखनऊ: स्वच्छता, हरित विकास और सतत शहरी प्रबंधन में नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए Lucknow को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव को 10-15 अगस्त को मलेशिया में होने वाले ASEAN Governors & Mayors Forum (AGMF) में ‘नॉलेज सिटी’ श्रेणी में आमंत्रित किया गया है।

भारत से केवल इंदौर, लखनऊ, पणजी और सूरत इस श्रेणी में शामिल हैं। सम्मेलन में लखनऊ विरासत कचरा निस्तारण, शिवरी सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, बायो-CNG परियोजना, प्लास्टिक पुनः उपयोग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और हरित क्षेत्र विस्तार जैसे मॉडल प्रस्तुत करेगा।

महापौर ने कहा, “यह उपलब्धि हर लखनऊवासी के प्रयासों का परिणाम है।” इस सम्मेलन में एशियाई देशों के साथ UNESCAP और अन्य वैश्विक संस्थाएं भी भाग लेंगी, जिससे लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर मिलेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article