27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

इन्वेस्ट यूपी ने खेल सामान निर्माण में यूपी को बढ़ावा देने हेतु अग्रसर

Must read

– मेरठ के स्पोर्ट्स उद्योग की संभावनाओं पर मंथन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को खेल सामग्री निर्माण (sports goods manufacturing) का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में Invest UP ने बुधवार को प्रमुख हितधारकों के साथ संवाद आयोजित किया। बैठक का उद्देश्य उद्योग की चुनौतियों और अवसरों का मूल्यांकन कर प्रदेश को खेल सामान निर्माण का हब बनाना था। चर्चा में स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, मेरठ के स्पोर्ट्स गुड्स उद्यमियों, फिक्की और अन्य औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मेरठ की स्थापित औद्योगिक क्षमता का लाभ उठाते हुए प्रदेश के अन्य हिस्सों में नए क्लस्टर्स विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, लॉजिस्टिक्स सुधार और लक्षित नीतिगत समर्थन पर विशेष बल दिया गया। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने राज्य की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डाला।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मेरठ के पास स्पोर्ट्स गुड्स विनिर्माण का मजबूत आधार है और इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बेहतर निवेश और सुविधाओं की जरूरत है। हितधारकों ने सुझाव दिए कि यह क्षेत्र प्रदेश की $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में अहम योगदान दे सकता है।
बैठक में उद्योग जगत से जुड़े कई उद्यमी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article